अग्रवाल महिला और बालिका मंडल द्वारा आयोजित तीज मिलन का कार्यक्रम संपन्न

भाटापारा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अग्रवाल महिला एवं बालिका मंडल के द्वारा आयोजित तीज मिलन का कार्यक्रम अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। जिसमे सभी महिलाओं ने कृष्णा राधा के संग रास एवं डांडिया का आनंद लिया।  महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा रास डांडिया की मनमोहक प्रस्तुती भी दी गयी। तीज मिलन के अवसर पर झूले का कार्यक्रम भी रखा गया था। महिला एवं बालिका मंडल की अध्यक्षा मोहिनी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष कुछ नया करने की कोशिश की गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज की महिलाओं का पूरा सहयोग रहा। साथ ही यह कार्यक्रम महिलाओं को एकत्र करने के लिए मनाया गया एवं नई बहु बेटियों को मारवाड़ी त्यौहारों से अवगत कराने के लिए किया जाता है। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा महिला एवं बालिका मंडल की अध्यक्षा श्री मति मोहिनी अग्रवाल , उपाध्यक्ष श्री मति मधु अग्रवाल, श्री मति वंदना अग्रवाल, सचिव श्री मति पूजा अग्रवाल एवं सह सचिव श्री मति ओशी अग्रवाल द्वारा तय की गई थी। मौके पर अग्रवाल समाज के बड़ी संख्या में महिलाएं बालिकाएं उपस्थित थी प्रमुख रूप से कुसुम भूसानिया, शशि भूषणीया, मीना अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल ,अलका अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, चंदा अग्रवाल ,रश्मि अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, शांति भूषणीया, आदि काफी बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज की महिलाएं एवं पालिका कर्यक्रम में उपस्थित थी।