रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले कल से पांच दिनों तक सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान सरकारी दफ्तरों में कोई कामकाज नहीं होगा। वहीं, स्कूल भी नहीं खुलेंगे। ये कर्मचारी केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के समान चौंतीस प्रतिशत महंगाई और गृह भाड़ा भत्ते की मांग कर रहे हैं। इस हड़ताल में अस्सी से ज्यादा कर्मचारी संगठनों के शामिल होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि फेडरेशन के बैनर तले सभी कर्मचारी संगठन एकजुट हैं। सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालय और विभाग प्रमुखों को अवकाश की सूचना दे दी है। अपनी मांगों के समर्थन में सभी एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय में राजपत्रित अधिकारियों से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक सभी हड़ताल में शामिल होंगे। ऐसी स्थिति जिला स्तरीय दफ्तरों में भी रहेगी। श्री वर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शन में शिक्षक संगठन भी शामिल हो रहे हैं, जिसके कारण स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और मध्यान्ह भोजन के भी प्रभावित होने की संभावना है। राजस्व का पूरा अमला हड़ताल में शामिल होगा। पटवारी से लेकर तहसील, एसडीएम, कलेक्टोरेट और रजिस्ट्री ऑफिसों में कामकाज बंद रहेगा। ऐसे में जमीन की खरीदी-बिक्री, नामांतरण से लेकर आय और जाति प्रमाण पत्र के कामकाज भी ठप्प हो जाएंगे। हड़ताल को परिवहन विभाग का समर्थन होने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बन पाएगा। इस दौरान स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय में राजपत्रित अधिकारियों से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक सभी हड़ताल में शामिल होंगे। ऐसी स्थिति जिला स्तरीय दफ्तरों में भी रहेगी। श्री वर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शन में शिक्षक संगठन भी शामिल हो रहे हैं, जिसके कारण स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और मध्यान्ह भोजन के भी प्रभावित होने की संभावना है। राजस्व का पूरा अमला हड़ताल में शामिल होगा। पटवारी से लेकर तहसील, एसडीएम, कलेक्टोरेट और रजिस्ट्री ऑफिसों में कामकाज बंद रहेगा। ऐसे में जमीन की खरीदी-बिक्री, नामांतरण से लेकर आय और जाति प्रमाण पत्र के कामकाज भी ठप्प हो जाएंगे। हड़ताल को परिवहन विभाग का समर्थन होने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बन पाएगा। इस दौरान स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।