अमीन मेमन का भाटापारा में हुआ जोरदार स्वागत, कहा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता के उत्थान के लिए बनाई गई हैं योजनाएं 

भाटापारा। प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आमीन मेमन का प्रथम नगर आगमन पर जोरदार आतिशबाजी,  बाजा गाजे के साथ स्वागत किया गया। श्री मेमन के साथ रायपुर से अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल सिंह भल्ला, जावेद नकवी,कांग्रेस नेता अख्तर चौहान,पूर्व जनपद अध्यक्ष अमित शर्मा (बंटी) गुलजेब अहमद भी साथ मे आये थे।

अमीन मेमन के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भाटापारा आगमन पर उत्साही अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने शरीफ खान के नेतृत्व में सेकड़ो की संख्या में भारी आतिशबाजी के साथ भाटापारा के तरेंगा रोड से लेकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुवे बाइक रैली निकालकर गगन भेदी नारो के साथ उनका सेकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर आगमन का आगाज किया । नगर आगमन के पश्चात लालू मनिकलुरी व जग्गा राव ने श्याम होटल के पास अभिषेक मोदी,मनमोहन कुर्रे जसमीत राणा व रोहित साहू के द्वारा सिटी मॉल के पास स्वागत किया गया ।
कांग्रेस भवन पहुँचने पर श्री मेमन ने सर्वप्रथम गांधी जी की प्रतिमा में माला पहनाकर उनका स्मरण किया। मुख्य कार्यक्रम स्थल नगर भवन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अख्तर चौहान व अभिषेक मोदी के अगवाई में विशाल फूल माला पहनाकर श्री मेमन का जबरदस्त स्वागत हुआ। इस बीच श्री मेमन का निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल,भाटापारा मंडी समिति के अध्यक्ष शुशील शर्मा ,जनजाति आयोग सदस्य गणेश ध्रुव, अजित बाजपेयी ,पूर्व महामंत्री मनोज जैन के साथ ,जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस,सेवादल,भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस समर्पित सदस्यों ने अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन का आत्मीय स्वागत किया ।

अल्पसंख्यक हर जगह शोषित

प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए, कहा कि अल्पसंख्यक हर जगह पर शोषित है,उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ना होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अल्पसंख्यको के उत्थान के लिए विभिन्न जो योजनाएं बनाई गई है, उनका संचालन कर जनता के हित के लिए कार्य करते हुवे जनता के हितों का ध्यान रखना, उनकी भलाई का कार्य करना अल्पसंख्यक विभाग का प्रमुख कार्य है। श्री मेमन भाटापारा के युवाओं के स्वागत से काफी वशीभूत हुए और उनके जज्बे को सलाम करते हुए उनका हौसला अफजाई किया कि ये जोश उत्साह आने वाले विधानसभा चुनाव तक बरकरार रखना ताकि प्रदेश में इस क्षेत्र को कांग्रेसी बेल्ट की पहचान यहाँ से कांग्रेस विधायक देकर चरितार्थ हो सके। श्री मेमन भाटापारा से बिलासपुर के लिए रवाना हुए।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के इस ऐतिहासिक आयोजन के अवसर पर यूनुस अहमद, अनवर मंसूरी,जखीरा भाटी, शमीम खान, अब्दुल रज्जाक, किशन रजक कलाम भाठीया,जग्गा राव,नरेंद्र ब्रमभड़कर, राजा तिवारी, विवेक यदु,मोहन निषाद, आकिब मेमन, हरीश लहरे, सन्नी साहू,लोकेश बलाधरे, महेंद्र सेन,लोकेश मंगलानी, मंसूर खान,दुर्गा यादव बाबा पठान,उस्मान, आदिल गौड़,रिहान खान, रिजवान खान,सद्दाम खान अमित सिंह, नवीन बक्श, कलीम कुरैसी,नदीम भाठी, साजिद भाठी, सलमान खान,मोदी खान,कादिर खान,इमरान खान,साबिर चनिजा, मोनू खोखर, हरीश लहरे, रवि लहरे, राजा घृतलहरे,रोशन वर्मा, सहित नगर के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।