महानदी की बाढ़ में फंसे 7 युवक:  4 का हुआ रेस्क्यू, 2 लापता, 1 अभी भी फंसा हुआ है, रेस्क्यू जारी

 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के राजिम इलाके से बड़ी खबर आयी है। महानदी में आई बाढ़ में 7 युवकों के फंसने के बाद 4 को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। वही, 2 युवकों के पानी में बहने की खबर है। एक युवक अभी भी एनीकेट में फंसा हुआ है। इन सबके बीच एनडीआरएफ की टीम राजिम पुलिस के बुलावे पर एनीकट पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दी है। बोट महानदी में उतारी जा रही है। नदी में लापता हुए दो युवकों की तलाश प्रारंभ की जा रही है। नदी में युवक के फंसे होने के चलते बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ नदी के किनारे एकत्र हो गई है और जल्द निकालने की मांग कर रही है। इन सबके बीच पहली ही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। महानदी, पैरी और सोडूर नदी के संगम के बाद महानदी में भारी बाढ़ देखने को मिल रही है। बाढ़ के हालात ऐसे हैं कि कई फीट पानी चल रहा है और इसी पानी में एनीकट में नहाने गए पितई बंद गांव के साथ युवक फंस गए। जिसके बाद चार युवकों को निकाला गया। एक युवक अभी भी संकट में फंसा हुआ है। वही दो युवक लापता हो गए हैं।