शांतिनगर में 1 ही परिवार के 18 मिले कोरोना पॉजिटिव
पत्रकार, डीएसपी सहित प्रिंसिपल संक्रमित
रायपुर / प्रदेश में आज अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार विभिन्न जिलों से कोरोना संक्रमित 215 नये मरीजों की पुष्टि हुई है।
राजधानी रायपुर में अकेले 80 मरीज मिले हैं, जबकि रायपुर जिले में कुल 106 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। इसके अलावा दुर्ग से 23, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर और सरगुजा 17-17, बालोद से 8, जांजगीर-चांपा से 7, गरियाबंद से 5, जशपुर से 4, रायगढ़ और मुंगेली से 3-3, दंतेवाड़ा से 2 तथा बलौदाबाजार और धमतरी से 1-1 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
राजधानी रायपुर में आज मिले अस्सी कोरोना संक्रमित मरीजों में शांति नगर इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के अ_ारह सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा नगर निगम के पूर्व अधिकारी सहित दो पत्रकार भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके अलावा एसपी कार्यालय में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। राजधानी का मंगल बाजार इलाका हॉटस्पॉट बना हुआ है, जहां से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। रायपुर के शांति नगर में मिले एक ही परिवार के डेढ़ दर्जन लोगों के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, न्यू शांतिनगर, अवंति विहार, मंगल बाजार से सर्वाधिक मरीज़ मिले हैं. इसके अलावा आनंद नगर, दुर्गा नगर, कालीबाड़ी, टाटीबंध, सेजबहार, पुलिस एकेडमी, कचना, टिकरापारा, मोवा, संजय नगर, भाठागांव, शंकर नगर, नया रायपुर, बड़े उरला अभनपुर और धरसींवा से सामने आए हैं. आज मिले संक्रमित मरीजों में दो पत्रकार, प्रशिक्षु डीएसपी, इंद्रावती कर्मचारी, प्रिंसिपल, छात्र, गृहिणी कोरोना के चपेट में आए हैं. राजधानी के बड़े कपड़ा दुकान के कर्मचारी भी संक्रमित पाये गए हैं.
रायपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1041 हो गई है. वहीं एक्टिव केस 631 हो गई है. राजधानी में कोरोना से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि प्रदेश में 22 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी प्रदेश में एक्टिव केस 1344 हैं। हालांकि, इस बीच ठीक होने के चलते अस्पताल से 3541 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। बिलासपुर जिले में आज इक्कीस नये मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें बिलासपुर शहर से छह, मस्तूरी से नौ और बिल्हा से छह मरीज शामिल हैं।
सात वर्षीय एक बालक भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
उधर, राजनांदगांव जिले में आज कोरोना संक्रमित नौ मरीज मिले हैं, जिनमें से तीन आईटीबीपी के जवान हैं। वहीं, दो मरीज राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र से हैं। जबकि, एक-एक मरीज मोहला और डोंगरगढ़ विकासखंड से मिले हैं।
वहीं, दुर्ग जिले में भी आज शाम तक नौ नये कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से सात मरीज बीएसएफ के जवान हैं, जो अग्रसेन भवन में क्वारेंटाइन थे। सभी मरीजों को जिला कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
इधर, जांजगीर-चांपा जिले में आज सात नये कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले थे। जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या अड़सठ हो गई है।