89 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना को मात देकर लौटा घरः परिजनों ने एम्स का जताया आभार

रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स रायपुर में कोरोना संक्रमित भिलाई के 89 वर्षीय एक बुजुर्ग एम.एस. मिश्रा पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट आया है। यह छत्तीसगढ़ का सबसे उम्रदराज कोरोना संक्रमित मरीज था, जिन्होंने कोरोना वायरस को मात दिया है। इसके लिए उन्होंने और उनके परिजनों ने एम्स के डाॅक्टरों का आभार व्यक्त किया है।
एम्स के निदेशक डाॅक्टर नितिन एम. नागरकर ने बताया कि इस बुजुर्ग मरीज को 29 जून को कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद 02 जुलाई को एम्स रायपुर में भर्ती किया गया था। 08 जुलाई को उनके दो सैंपल निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दुनियाभर के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण साठ वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए अधिक घातक होता है, फिर भी एम्स से इस आयु वर्ग के कई कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। ऐसे में 89 वर्षीय श्री मिश्रा का पूर्णतः स्वस्थ होकर घर लौटना चिकित्सकों का मनोबल और बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि यदि धैर्य से इलाज किया जाए और चिकित्सकों की सलाह के अनुरूप दवा ली जाए तो कोरोना संक्रमित मरीज अधिक आयु में भी ठीक हो सकते हैं।

Leave a Reply