भाटापारा। क्षेत्र में कराटे विधा को स्थापित करनें में अहम योगदान देनें वाले ब्लैक बैल्ट सेंसई अजय यादव का 14जून को ह्रदयघात से आकस्मिक निधन हो गया, क्षेत्र के जनमानस को हतप्रभ एवं घोर व्यथित कर देनें वाली अति दुखद घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गयी।सरल सौम्य व्यक्तित्व के स्वामी अजय यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करनें के लिए बालमंदिर प्रांगण में विभिन्न खेलों से जुड़े हुए खिलाड़ियों के अलावा विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
योगदानों को किया गया याद
जिला कराटे संघ के सचिव सेंसई अजय यादव को श्रद्धांजलि देनें आयोजित हुए शोकसभा में जिला कराटे संघ के संयोजक अरुण बंटी छाबड़ा सहित उपस्थित अतिथियों में विधायक शिवरतन शर्मा एवं श्रम निर्माण मंडल के सदस्य सतीश अग्रवाल सहित पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सुनील यदु द्वारा अजय यादव द्वारा कराटे के क्षेत्र में दिये गये उनके अहम योगदानों को याद किया गया, तथा अतिथियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन मुकेश शर्मा द्वारा किया।
कैंडल जलाकर पुष्प अर्पण
अतिथियों के भावभीनी उदबोधन के उपरांत उपस्थित समस्त जनों द्वारा दिवंगत अजय यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के पश्चात कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, उसके उपरांत कराटे के खिलाडियों द्वारा अपने प्रिय सेंसई को कराटे की विधा में ही सलामी और श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
बड़ी संख्या में सर्वजन उपस्थित
श्रद्धांजलि के विभिन्न आयामों के संपन्न होने के पश्चात समस्त जनों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई,श्रद्धांजलि सभा में सेंसई अजय यादव के पिता मोती लाल यादव सहित मार्शल आर्ट एकेडमी से ॠषभ चौहान,विक्रम सिंह चौहान, योगेश कुर्रे,नेमीचंद साहू,दुष्यंत साहू, यशवंत साहू,धनंजय पाण्डेय, महेश राजपूत, परिवार जनों में गिरिश यादव गोलू यादव, दिवंगत अजय यादव के शिष्य हर्ष देवांगन,लिवांशी देवदास,प्रितीश देवदास,किरण साहू,हर्ष साहू,हरिश साहू,सुधीर साहू,अखिलेश साहू, पी टी शिक्षकों में शरद पंसारी, आलोक गुप्ता,अमित तिवारी, निर्मल जांगड़े, परिचय मिश्रा,तरुण सेन,धीरज केशरवानी, भारत माता सैनिक एकेडमी से सुनील तिवारी, सुनील ध्रुव,शशिकान्त, आशीष,रामलाल,किशनराय,आरडेन्सी स्पोर्ट्स क्लब से विवेक ठाकुर,दीपक कन्नौजे,भूपेन्द्र साहू, मुकेश शर्मा प्रशांत वर्मा, कोमल शर्मा,अमृत साहू,शंकर सोनी,संतोष साहू आदि विभिन्न वर्गों से लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
ब्लैक बैल्ट सेंसई अजय यादव के निधन पर बालमंदिर प्रांगण में शोकसभा का आयोजन, विधायक शिवरतन शर्मा व श्रम निर्माण मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल हुए शामिल
