श्री हनुमान टेकरी में पूर्णाहुति एवं श्री लड्डू गोपाल जी की प्राण प्रतिष्ठा

 

0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा

मनेंद्रगढ़ ।श्री हनुमान जी एवं श्री अनंत विभूषित फलाहारी बाबा जी की महान कृपा से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राम प्रिया दास जी के आशीर्वाद से वर्तमान महंत श्री श्री 108 रामेश्वर दास जी महाराज विजय टेकड़ी मंदिर के सानिध्य में पंच कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ संगीतमय श्री राम कथा के कथा व्यास श्री राधे श्याम दास जी श्री धाम अयोध्या वाले एवं आचार्य पंडित राजकुमार पांडे जी श्री अयोध्या धाम के अमृतवाणी से सुनाई जा रही है सैकड़ों श्रद्धालु श्री राम कथा में पहुंचकर श्री राम कथा का श्रवण कर भक्ति विभोर होकर आनंदित हो रहे हैं जिस में व्यास जी द्वारा श्री राम जन्म, शिव विवाह ,श्री राम विवाह ,आदि प्रसंगों में उनकी कथा सुनकर ताली बजाकर नाचने लगे । श्री लड्डू गोपाल जी की प्राण प्रतिष्ठा कल 9 जून गुरुवार को की जावेगी ।


पंच कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ एवं श्री लड्डू गोपाल जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बीते 1 जून 2022 दिन बुधवार को मांगलिक कलश यात्रा से प्रारंभ होकर द्वितीय दिवस 2 जून 2022 दिन गुरुवार को मंडप प्रवेश इसी प्रकार तृतीय दिवस 3 जून 2022 शुक्रवार को अरणी मंथन एवं चतुर्थ दिवस 4 जून 2022 दिन शनिवार को वेदी पूजन एवं हवन पंचम दिवस 5 जून 2022 रविवार को लड्डू गोपाल जी की वेद ब्राह्मणों द्वारा मूर्ति का जलाधिवास एवं षष्टम दिवस 6 जून 2022 सोमवार को मूर्ति का अनाधिवास व सप्तम दिवस 7 जून 2022 मंगलवार को फलाधिवास एवं अष्टम दिवस अर्थात आज 8 जून 2022 दिन बुधवार को पुष्पाधिवास एवं महा स्नान यजमानो द्वारा करा कर मूर्ति का नगर भ्रमण कराया गया जिसमें सैकड़ों संख्या में महिला-पुरुष ,बच्चे ,वृद्ध भजन गाते हुए नगर का भ्रमण करते हुए वापस श्री हनुमान टेकरी हनुमान मंदिर पहुंचे । इस प्रकार कल नवम दिवस 9 जून 2022 दिन गुरुवार को श्री लड्डू गोपाल जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी एवं यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। आयोजक मंडल ने सभी भक्तों से अपील की है कि उक्त भक्तिमय कार्यक्रम में पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।