पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को साइबर ठगों से सावधान रहने की दी सलाह 

 

भाटापारा। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को साइबर ठगों से सावधान रहने की सलाह दी है इसमें बताया गया है कि बिजली बिल भुगतान ना होने पर कनेक्शन काटे जाने संबंधी सूचना मोबाइल पर एस एम एस भेज कर साइबर ठग उपभोक्ताओं को भ्रमित कर अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को सावधान रहने की जरूरत है। इस मामले में कार्यपालन अभियंता जीपी अनंत ने बताया कि कंपनी के संज्ञान में आया है कि उपभोक्ताओं को अनाधिकृत लोगों के द्वारा बिजली बिल नहीं पटाने पर लाइन कटने का एस एम एस भेज कर धोखाधड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे अनाधिकृत एस एम एस की पहचान कर सतर्क रहें। आगे कार्यपालन अभियंता जी की अनंत ने बताया कि इनके द्वारा भेजिए लिंक पर क्लिक ना करें उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को सूचनार्थ भेजे जाने वाले अधिकृत एस एम एस हमेशा सीएसपीडीसीएल सेंडर आईडी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाते हैं। इसलिए उपभोक्ता पूरी तरीके से सावधानी बरतें।