*अपहृत बालिका को सूरत गुजरात से सकुशल किया गया बरामद
*आरोपी लगातार बदल रहा था ठिकाना, साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार करने में मिली सफलता
भाटापारा। शादी एवं प्रेम का झांसा दे कर भगा ले जाने वाले आरोपी को भाटापारा ग्रामीण थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपहृत बालिका को सूरत गुजरात से सकुशल किया गया बरामद। घटना के बाद से आरोपी लगातार ठिकाना बदल रहा था जिससे पुलिस को आरोपी को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है और साइबर सेल का सहयोग लेना पड़ा। घटना की पूरी जानकारी देते हुए ग्रामीण थाना प्रभारी रोशन राजपूत ने बताया कि
प्रार्थी, ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक नातीन, दिनांक 04.07.2020 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है नाबालिग बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने की संभावना पर अपराध क्रमांक 284/2020 धारा 363 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना दौरान संदिग्ध विशाल साहू निवासी उत्तर प्रदेश की संलिप्तता की जानकारी हुई जिसका पता तलाश दबिश देने पर लगातार अपना ठिकाना पता बदल रहा था तकनीकी विश्लेषण कर थाना स्तर पर टीम गठित कर पतासाजी गिरफ्तारी हेतु तत्काल गुजरात रवाना किया गया आरोपी विशाल साहू के कब्जे से पीड़िता को बरामद कर थाना लाकर पूछताछ करने पर पीड़िता ने आरोपी को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा कर अपने साथ भगाकर शारीरिक संबंध स्थापित करना बताने पर मामले सदर में धारा 366,376 भा द वि एवं पोक्सो एक्ट 04 ,06 जोड़ी जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक द्वारिका रात्रि आरक्षक रोहित निषाद महिला आरक्षक थानेश्वरी पाटले, साइबर सेल से आरक्षक हेमन्त नायक का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।