रास चुनाव: छग से कांग्रेस के राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने भरा पर्चा

रायपुर। राज्यसभा चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने पर्चा भर दिया है। भाजपा ने इस चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं उतारा है। विधानसभा में कांग्रेस के भारी बहुमत के दम पर दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है। इधर, जेसेसीजी ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है।
बता दें कि कांग्रेस ने रविवार देर रात राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। मंगलवार की सुबह दोनों उम्मीदवारों ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दोनों उम्मीदवारों का विधायकों ने परिचय कराया गया। यहीं नामांकन के प्रस्तावक और समर्थकों ने हस्ताक्षर लिए गए।
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्रियों-विधायकों के साथ दोनों प्रत्याशियों को लेकर विधानसभा पहुंचे। यहां राज्यसभा के दोनों पदों के लिए नामांकन दाखिल किया। विधानसभा में दलीय शक्ति संतुलन को देखते हुए इस बात की संभावना बहुत कम दिख रही है। लेकिन आखिरी समय में जोगी की पार्टी जेसीसीजे ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है।
हरिदास भारद्वाज जेसीसीजे उम्मीदवार
विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या और विपक्षी विधायकों की संख्या के आधार पर यह माना जा रहा था कि विपक्ष की तरफ से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा। मगर आखिर वक्त में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। उनकी तरफ से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिदास भारद्वाज को उतारा गया है।