नरेंद्र बंजारा भाटापारा के नए एसडीएम, संभाला  पदभार

भाटापारा। जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने भाटापारा एसडीएम के पद पर नरेंद्र बंजारा को पदस्थ किया है। नव पदस्थ एसडीएम नरेंद्र बंजारा ने शनिवार को भाटापारा पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नव पदस्थ एसडीएम नरेंद्र बंजारा ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर आम जनता के तेजी के साथ कार्य किए जाएंगे। बता दें कि एसडीएम श्रीमती लवीना पांडे का तबादला जसपुर हुआ है।