राइस मिल में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

*आरोपियों के कब्जे से चोरी किए मशरूका धान को किया गया बरामद
*मिल में काम करने वाला ही निकला मुख्य आरोपी

भाटापारा। थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण रोशन राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा , जमीनी स्तर पर विशेष सूचना संकलन कर s.k. इंडस्ट्रीज राइस मिल ग्राम खोलवा में धान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी विशाल भूषनिया पिता नरेंद्र भूषनिया , उम्र 28 वर्ष निवासी नेहरू वार्ड भाटापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22-05-2022 के , रात में अज्ञात आरोपी इसके ग्राम खोलवा स्थित राइस मिल मैं रखें 06 कट्टा धान कीमती ₹4000 को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्र 284/ 2022 धारा 457,380 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया मामले को गंभीरता पूर्वक त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण में संलिप्त राइस मिल में काम करने वाले 01 आरोपी सहित उनके दो अन्य साथियों का पता तलाश कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से चोरी गए 6 कट्ठा धान को बरामद कर संकलित साक्ष्य के आधार पर मामले सदर में धारा 381,34 भादवी जोड़ी जाकर अभियुक्त गण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।