भाटापारा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी के अवसर पर पार्टी के द्वारा कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत मंडल को सशक्त बनाने व बूथों को सक्रिय करने भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा भाटापारा ग्रामीण मंडल के ग्राम मल्दी एवं जेठानी के बूथों में प्रवास कर, बूथ के सदस्यों से संगठन को मजबूत करने चर्चा की।साथ ही गाँव में जन चौपाल लगाकर गाँव के किसान, महिला समूह व युवाओं से चर्चा की।
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से यह भाजपा के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इस अवसर विधायक ने बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बूथ को सक्रिय कर मजबूत करने कार्यकर्ताओं से चर्चा कर मेरा बूथ सबसे मजबूत के नारे को सार्थक बनाने के लिए प्ररित किये।
कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद गाँव के चौक में जन चौपाल लगा कर गांव के किसान, महिला समूह व युवाओं से संवाद किये और कहा कि – कांग्रेस ने ना सिर्फ किसानों को ठगा है बल्कि समाज के हर वर्ग को धोखा दिया है , विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र जारी कर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा कांगेस ने किया था मगर आज तक किसी बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता नही देकर प्रदेश के युवाओं को ठगा है , धान की समर्थन मूल्य व बोनस के नाम पर किसानों को ठगा है, महिला समूह को कर्जा माफी के नाम पर ठगा है और जनता को पुर्ण शराब बंदी के नाम पर ठगा है। कांग्रेस के शासन काल में आज प्रदेश की स्थिति बहुत चिंताजनक हो गई है, भूपेश सरकार ने राज्य को कर्ज में डुबो दिया है जिसका खामियाजा जनता को ही भुगतना पडेगा, भूपेश सरकार जनता को मात्र गुमराह करने का काम कर रही है जिसके कारण राज्य की विकास कार्य ठप्प पड गई है।
बैठक में कार्य विस्तारक के रुप में भाजपा जिला मंत्री महाबल बघेल भी उपस्थित था। कार्यकर्ताओं में प्रमुख रुप से राम कुमार साहु, रामाधार वर्मा, दुर्गा प्रसाद वर्मा, राकेश वर्मा, सियाराम साहु , बृजलाल यादव, शत्रुघ्न वर्मा, धनुष वर्मा, नेतराम वर्मा, भोला वर्मा,दानी साहु, भुषन पांडे, गंगा प्रसाद वर्मा, भरत यदु, ओमप्रकाश वर्मा, भरत ध्रुव, टीकाराम यादव, यश देवांगन, गोविन्द यदु, डेविड वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा सहित बूथ के सदस्य गण उपस्थित थे।