पाटन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष अश्वनी साहू ने भाजपा द्वारा सोसायटियों में धरना प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 15 साल तक सत्ता सुख की नींद में सोने वाले भाजपा स्वयं को जगा रही है। वर्मी कंपोस्ट खाद की शिकायत पर श्री साहू ने कहा कि भाजपा ने ऐसा कह कर स्व सहायता समूह के बहनों के श्रम का अपमान किया है। दिन रात मेहनत कर किसानों को आगे बढ़ाने में अपने श्रम का योगदान दे रही है, इस अपमान के लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए।
इसके पूर्व भाजपा की सरकार में सबको के माध्यम से जबरिया किसानों को प्राम खाद दिया जाता था वह दिन भूल गए, जिसमें पत्थर, खीला, मिट्टी-खपरैल हुआ करते थे। आज ज्ञान बांटने का प्रयास कर रहे हैं । “सबका साथ सबका विकास का नारा” कहने वाले अपने ही लोगो के विकास में लगी थी । जब देश में खाद की कीमत बढ़ाई गई उस समय भाजपा प्रधानमंत्री मोदी से सवाल क्यों नहीं पूछे ? देश में आज भी खाद की किल्लत है भाजपा को जवाब देना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह खुद अपने भाषण में कह चुके हैं कि केवल 1 साल के लिए कार्यकर्ता कमीशन लेना बंद कर दें, भाजपा की सरकार आने से कोई नहीं रोक सकेगा । लेकिन डॉक्टर की दवाई सेहत को बनाने के बजाय सेहत को बिगाड़ दिया । अब कांग्रेस की सरकार बिना भ्रष्टाचार बिना भय के छत्तीसगढ़ की जनता के हित में काम कर रही है तो भाजपा को चिंता सता रही है और सोचने लग गए हैं कि हम लोग तो बेरोजगार हो गए हैं। भूपेश बघेल की सरकार से किसान खुश हैं और भाजपा दुखी हैं।
भाजपा ने मांग किया है की रबी फसल का धान को ₹2500 में खरीदें । इस पर साहू ने आगे कहा कि भाजपा को पहले केंद्र सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करना चाहिए क्योंकि राज्य सरकार धान से एथेनाल बनाना चाहती है, लेकिन मोदी की सरकार मंजूरी नहीं दे रही है। भाजपा पहले केंद्र से अनुमति पत्र लेकर आए फिर धान खरीदी की चर्चा करें । छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल के सरकार के सर्वहारा वर्ग की विभिन्न योजनाओं से भाजपा चारों खाने चित हो गई है । अब भाजपा के पास कहने को कुछ नहीं है। छत्तीसगढ़ का किसान भूपेश बघेल की सरकार के साथ है।