गुरु घासीदास बाबा के आदर्शों एवं सिद्घांतों पर चलते हुए समाज को संगठित रखना हम सबकी जिम्मेदारी: आशीष वर्मा

 

जामगांव आर। सतनामी समाज परिक्षेत्रीय जामगांव आर के तत्वाधान में सतनाम सभागार भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रुप में आशीष वर्मा ओएसडी, अध्यक्षता निर्मल कोसरे महापौर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, विशेष अतिथि सोहन बघेल अध्यक्ष तहसील सतनामी समाज पाटन, जवाहर वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग,  अश्वनी साहू कृषि उपज मंडी दुर्ग अध्यक्ष, राजा राम गहिरवार  विधायक प्रतिनिधि, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, जय प्रकाश चन्द्राकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, बालाराम कोसरे सलाहकार सतनामी समाज, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, बिमला बालाराम कोसरे सभापति जनपद पंचायत पाटन, रुपचंद साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, खिलेश मार्कण्डेय जनपद सदस्य पाटन, भेष कुमार आठे जोन प्रभारी, चतुर सिंह साहू सेक्टर प्रभारी, राजकुमार ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत जामगांव आर, भक्तु राम गायकवाड़ परिक्षेत्र अध्यक्ष सतनामी समाज जामगांव आर, विष्णु चतुर्वेदी उपाध्यक्ष सतनामी समाज जामगांव आर परिक्षेत्र, कुणाल सतनामी सचिव सतनामी समाज जामगांव आर परिक्षेत्र, संतोष डहरे कोषाध्यक्ष सतनामी समाज जामगांव आर, सूरज कुर्रे, गोवर्धन घृतलहरे प्रवक्ता सतनामी समाज जामगांव आर परिक्षेत्र, संतोषी घृतलहरे उपाध्यक्ष सतनामी समाज, इंदिरा कौशिक सन्गठन सचिव जामगांव आर परिक्षेत्र, पवन डहरे सदस्य सतनामी समाज जामगांव आर, भूपेंद्र बघेल महासचिव, भूषण कौशल, श्रीमती कुसमा बांधे सदस्य, लेड़गु राम जोशी पूर्व अध्यक्ष के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

ओएसडी श्री आशीष वर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के आदर्शों एवं सिद्घांतों पर चलते हुए समाज को संगठित रखना हम सबकी जिम्मेदारी एवं प्रथम कर्त्तव्य है। समाज को संगठित करने के लिए संस्थापक सदस्यों एवं बड़े बुजुर्गों ने कड़ी मेहनत की है उसे संजोकर रखना है।

ओएसडी श्री वर्मा ने आगे कहा कि- समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और गुरुओं तथा समाज के बीच सामंजस्य को और प्रगाढ़ करने की आवश्यकता बताई। साथ ही गुरु घासीदास एवं गुरु बालक दास के आदर्शों पर चलकर समाज को संगठित करने, गुरुओं के दिशा-निर्देश में समाज के उत्थान एवं उन्नति के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किया, व समाज में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक उन्नति के साथ-साथ राजनीतिक भागीदारी के लिए संगठित होने व रहने के लिये अपील किया।

इस अवसर पर अन्य कांग्रेस के सेक्टर प्रभारी कपूर साहू, नीलकंठ यादव, रिखीराम नारंग, गण, यूवा काँग्रेसी उमाशंकर बाबा चन्द्राकर, प्रेम प्रकाश पांडेय, डेविड चन्द्राकर, राजा चन्द्राकर, एनएसयूआई छात्र नेता ऋषभ चन्द्राकर, पोषण साहू, वीरेंद्र रात्रे, सच्ची बंजारे, हरीश साहू, अमित विश्वकर्मा, टीकू साहू व स्थानीय सामाजिक बंधु गण व कांग्रेस कार्यकर्ता गण इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।