आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित
नई दिल्ली, 15 जुलाई (आलोक सारस्वत)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित और आईसीएमआर और डीसीजीआई द्वारा अनुमोदित दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना जांच किट – कोरोश्योर का बुधवार को विमोचन किया। किट को ई-लांच करते हुए पोखरियाल ने कहा कि इस किट को स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है और यह अन्य जांच किटों की तुलना में काफी सस्ती है। दिल्ली एनसीआर स्थित न्यूटेक मेडिकल डिवाइसेस द्वारा जांच-मुक्त डायग्नोस्टिक किट का निर्माण किया गया है। आरटी-पीसीआर परख का आधार मूल्य 399 रुपये है। आरएनए अलगाव और प्रयोगशाला शुल्क जोड़ने के बाद भी, बाजार में वर्तमान में उपलब्ध किटों की तुलना में इससे प्रति परीक्षण लागत काफी कम आयेगी। यह अब अधिकृत परीक्षण द्वारा उपयोग के लिए उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि आईआईटी दिल्ली ने अपने शोधकर्ताओं द्वारा विकसित तकनीक का उपयोग करके कोविड-19 डायग्नोस्टिक किट बनाने के लिए 10 कंपनियों को लाइसेंस दिया है।