प्रदेश में 154 नए कोरोना मरीज मिले

रायपुर में फिर कोरोना का कहर टूटा, 77 नये मरीज मिले
49 मरीजों को अस्पतालों से दी गई छुट्टी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज शाम तक कोरोना ने 150 का आंकड़ा पार कर लिया है। आज दिन भर में प्रदेश में 154 नये कोरोना मरीज मिले हैं, हालांकि ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। वहीं, आज 49 कोरोना मरीजों को पूर्णरुप से स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राजधानी रायपुर में आज भी कोरोना ने कहर ढाये रखा है। राजधानी रायपुर में आज स्वास्थ्य विभाग 77 कोरोना मरीजों की पुष्टि कर रहा है। वहीं कुल मरीजों की बात करें तो प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4500 के पार पहुंच गया है। राजधानी में मिले कोरोना के 77 मरीजों के अलावे नारायणपुर में 19, कोडांगांव और दंतेवाड़ा में 6-6 मरीज मिले हैं। वहीं बिलासपुर में 11, सरगुजा में 10, दुर्ग-कांकेर में 3-3, राजनांदगांव, धमतरी, बेमेतरा और गरियाबंद में 2-2 और बालोद, बलौदाबाजार, कोरबा, कोरिया और सुकमा में 1-1 कोरोना के मरीज मिले हैं।
रायपुर में निगम जोन-2 और कवर्धा में नगर पालिक का दफ्तर सील- रायपुर में नगर निगम जोन-2 के दफ्तर को सील कर दिया गया है। शहीद स्मारक स्कूल परिसर स्थित जोन कमिश्नर के दफ्तर में स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला था। डोर-डू-डोर यूजर चार्ज वसूली के दौरान संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। वहीं कवर्धा में भी नगर पालिका को सील कर दिया गया है। कवर्धा में सैलून का कर्मचारी भी संक्रमित मिला है। इसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में खोले जाएंगे सेंटर, रोजाना 10 हजार सैंपल की जांच
कोविड-19 की जांच के लिए अब प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सैंपल कलेक्शन सेंटर खोले जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसी जगहों में सेंटर खोलने के लिए कहा गया है, जहां लोग आसानी से पहुंच सकें। साथ ही इसका प्रचार भी करने के लिए गया है। इन सेंटरों में सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ितों की जांच कर उनके सैंपल लिए जाएंगे। विभाग की ओर से 10 हजार सैंपल रोज जांच का लक्ष्य रखा गया है।
देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.24 प्रतिशत
नयी दिल्ली, 15 जुलाई (वा)। देश में पिछले 24 घंटे में 20,572 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिससे कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63. 24 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश भर में कोरोना संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़कर छह लाख के करीब 5,92,031 पर पहुंच गया है। मंत्रालय के मुताबिक कोरेाना मरीजों की जांच प्रकिया में तेजी, संक्रमितों की जल्द पहचान और मरीजों के प्रभावी चिकित्सकीय प्रबंधन से देश में कोरोना संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।

Leave a Reply