गुरु तेग बहादुर साहिब को समर्पित विशेष समागम संदेश यात्रा मनेंद्रगढ़ में भव्य स्वागत, दुनिया का सबसे छोटा गुरु ग्रंथ साहिब लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा

0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा

मनेंद्रगढ़।  अप्रैल सिखों के 9वें गुरु हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला शताब्दी गुरुपूरब को समर्पित विशेष समागम संदेश यात्रा 9 अप्रैल छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर से प्रारंभ होकर पूरे छत्तीसगढ़ में भ्रमण करते हुए बीते 14 अप्रैल को मनेंद्रगढ़ पहुंची। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य सिखों के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के संदेश एवं देश, धर्म के लिए की गई शहादत को प्रसारित करना है। इसमें विशेष रूप से दुनिया का सबसे छोटा गुरु ग्रंथ साहिब लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है । संदेश यात्रा मनेंद्रगढ़ के प्रवेश द्वार चैनपुर स्थित ग्रीन पार्क होटल के पास पहुंची जहां पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ सिख समुदाय के लोगों जिसमें काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग महिलाएं, बच्चे शामिल थे द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात संदेश यात्रा को कीर्तन के साथ गुरुद्वारा साध संगत से गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहुंची एवं कीर्तन समागम उपरांत गुरुद्वारा सिंह सभा मैं अटूट लंगर पर पाया गया। दूसरे दिन 15 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से यह संदेश यात्रा स्टेशन रोड गुरुद्वारा से निकलकर कीर्तन करते हुए शहरों के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए साथ में संदेश यात्रा का विभिन्न स्थानों में सिख समुदाय के लोगों द्वारा स्वागत भी किया गया। तत्पश्चात यह संदेश यात्रा गुरुद्वारा साध संगत पहुंची जहां पर सिख समुदाय के द्वारा भव्य लंगर का आयोजन किया गया था। सभी समुदाय के लोगों में लंगर पहुंचकर लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।