अमलेश्वर को नगर पंचायत का दर्जा

 

रायपुर। दुर्ग जिले की ग्राम पंचायत अमलेश्वर को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया है। इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दिया गया है। गौरतलब है कि क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अमलेश्वर को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री ने भी ग्रामवासियों को आश्वासन दिया था कि वे उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करेंगे।अब अमलेश्वर विधिवत रूप से नगर पंचायत बन गया है।