सेंट्रल सिंधी पंचायत भाटापारा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण आज

भाटापारा। पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत भाटापारा के नवनिर्वाचित मुखी अनिल रोचलानी व उनके द्वारा गठित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम मंगलवार दिनांक 5 अप्रैल को शाम 6:30 बजे श्री गुरु नानक सिंधी धर्मशाला में संपन्न होगा। सेंट्रल सिंधी पंचायत भाटापारा एवं नवनिर्वाचित मुखी अनिल रोचलानी ने सिंधी समाज के सभी सामाजिक बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने का विशेष अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान व सामाजिक बदलाव के सभी सह भागी बने। कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के सभी लोग अपना आशीर्वाद प्रदान करें।