भाटापारा। छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना व छत्तीसगढ सर्व आदिवासी समाज द्वारा निकाले गये बूढादेव रथ जिला बलौदाबाजार मे 24 मार्च से लगातार कसडोल पलारी व भाटापारा ब्लाक मे गांव गांव भ्रमण कर रहा है ।
बूढादेव रथ के माध्यम से गाँव गाँव पहुच कर सेनानी भाई बूढादेव यात्रा निकालने के कारण व 18 अप्रैल 2022 सोमवार को बूढातालाब मे आयोजित बूढादेव यात्रा के समापन व 51 फीट ऊंचे चबूतरा निर्माण के गांव गांव से पवित्र माटी का इकठ्ठा करने का कार्य किया जा रहा है ।
भाटापारा ब्लाक मे जारी बूढादेव यात्रा की जानकारी देते जिला संयोजक सुरेंद्र यदु जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सेन ब्लाक अध्यक्ष देव प्रसाद वर्मा भाटापारा शहर अध्यक्ष आकाश यदु ने बताया कि 29 मार्च से भाटापारा ब्लाक मे यात्रा लगातार जारी है , यात्रा निरंतर 8 अप्रैल तक जारी रहेगी जिसके पूरे कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है।
ये पूरा छत्तीसगढिया समाज के अपने पुरखा के चिन्हारी और देवी , देवता , देवालय, तालाब , घाट को बचाये और मान सम्मान को बढाये के लिये किया जा रहा है ।
09 अप्रैल 2022 दिन शनिवार से 17 अप्रैल रविवार तक बूढ़ादेव यात्रा सिमगा ब्लाक के गांवो मे भ्रमण ।
18 अप्रैल 2022 दिन सोमवार को सुबह 07 बजे रायपुर बूढातालाब पहुचे के लिये प्रस्थान करगी।
सभी माताओ बहनो ,बुजुर्गो व नवजवान लोगो को 18 अप्रैल सोमवार के 10 बजे बुढा तालाब रायपुर भारी संख्या मे पहुच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।