जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में बाबुओं की मनमानी- सांसद प्रतिनिधि ने लगाया आरोप

0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा

मनेंद्रगढ़। जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह मखीजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि किस तरह जनपद पंचायत मैं बाबूओं की मनमानी चल रही है। उन्होंने कहा है कि जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में आने वाले पंचायतों की संख्या लगभग 72 है और अधिकांश पंचायतों में इंटरनेट ,कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं जिससे की पंचायतों मैं हो रहे विकास कार्यों की उपलब्धि को जनता देख सके जान सके ।साथ ही उक्त कंप्यूटरों के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों की भी नियुक्ति शासन द्वारा कराई गई है परंतु न तो सचिव और ना ही ऑपरेटरों को कंप्यूटर संबंधी डीएसई की कोई ट्रेनिंग दी गई है। जिसके लिए हमने एक पत्र पूर्व में कोरिया कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला कार्यालय कोरिया को भी प्रेषित की थी! परंतु इस संबंध में कोई कार्यवाही आज पर्यंत तक नहीं की गई ।जिसकी सूचना न तो मुझे दी गई और ना तो पंचायत के सचिवों को और ना ही आपरेटर को डीएसई बनाने की ट्रेनिंग दी गई । जिसका लाभ जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में पदस्थ ऑपरेटरों जो सचिवों व सरपंचों की डीएस डीएसई। अपने पास रखता है और अपने पास से कुशवाहा ट्रेनिंग के नाम से अपने बिल लगाकर पैसे का गबन किया जाता है इस हेतु भी हमने एक पत्र माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं कलेक्टर कोरिया जिला पंचायत सीईओ को लिखा था । जिस बाबत मेरे उपस्थिति में जिला कोरिया से आई टीम ने पदस्थ ऑपरेटरों से डीएसई व पदस्थ ऑपरेटरों के टेबल से कोरी बिल बुक बरामद की थी! इस बाबत हमने 22 फरवरी 22 को सचिव व सरपंचों ने अपने अपने बयान भी दिये थे। कि हमारे खाते से ₹24000 का गमन पदस्थ ऑपरेटरों द्वारा किया गया है 24 फरवरी 22 को जिला से आए जांच अधिकारी उप संचालक भी उक्त पदस्थ ऑपरेटरों को दोषी पाया था। सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र मखीजा ने अपने विज्ञप्ति में कहां की जांच के उपरांत आज 28 मार्च तक किसी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही उक्त पदस्थ ऑपरेटरों के खिलाफ हुई, इसकी जानकारी शिकायतकर्ता होने के बावजूद भी मुझे आज तक प्राप्त नहीं हुई। सांसद प्रतिनिधि सरदार मखीजा ने उक्त कार्यवाही की जानकारी शासन प्रशासन से उपलब्ध कराने की मांग की है!