मोदी जी से अर्थव्यवस्था संभल नहीं रही, गुजरात मॉडल की अब बात नहीं हो रही: भूपेश

मुंबई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि अब गुजरात मॉडल की बात नहीं हो रही है. ये पहले भी प्रचार का हिस्सा था और आज भी यही हो रहा है. इस समय छत्तीसगढ़ मॉडल की बात हो रही है और यही हमारे काम की तारीफ के रूप में देखा जाना चाहिए. बघेल शनिवार को मुंबई में एक निजी चैनल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम आइडियाज ऑफ इंडिया के दूसरे दिन शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई मुद्दों पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि देश में इस समय महंगाई चरम पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम से देश की अर्थव्यवस्था संभल नहीं रही है. ये सरकार मिलकर सभी कुछ बेच दे रही है, एयर इंडिया को बेच दिया, कई बड़ी कंपनियों को बेच दिया गया है, सारे एयरपोर्ट को बेचा जा रहा है. सारी संपदा कुछ खास हाथों में जा रही है और फिर भी देश की इकोनॉमी सुधर नहीं रही है. उन्होंने कहा कि कैसे तेल और गैस के दाम बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं. पांच राज्यों के चुनावों के बाद डीजल और पेट्रोल के दाम किस तरह बढ़ रहे हैं, ये सब देख रहे हैं पर कोई बोल ही नहीं रहा है. लोगों को बरगलाया जा रहा है.
भूपेश बघेल ने कहा कि देश में गाय की बात केवल वोटों को हासिल करने के लिए की जा रही थी, गाय की बात हर कोई करने को तैयार है पर गायों के वास्तविक कल्याण के लिए कुठ ठोस कदम नहीं हो रहे थे. हमने छत्तीसगढ़ के अंदर ये व्यवस्था की जिससे गायों को खुला और सड़कों पर ऐसे ही ना छोड़ा जाए. पुराने व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई जी ने कहा था कि दुनियाभर में गाय दूध देती है और सिर्फ भारत ऐसा देश है जहां गाय वोट भी देती है तो साफ है कि देश में इस समय गायों का इस्तेमाल राजनीति के लिए हो रहा है. हमने गोबर खरीदने की योजना शुरू की जिससे लोग अपने पशुओं को ऐसे ही खुला छोडऩे की सोच पर लगाम लगा सकें. गोबर से अब पेंट बनाने के लिए भी योजना चालू की जा रही है जो जल्द ही पूरी होगी. राज्य की जनता गोधन योजना से बहुत बड़े फायदे ले रही है और इस योजना के साथ जुड़ रही है.
राजकीय गीत गाकर जीता दिल
कार्यक्रम के दौरान जब एंकर ने मुख्यमंत्री से गाना गाने कहा तो उन्होंने छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत सुनाकर सभी छत्तीसगढ़वासियों का दिल जीत लिया.