हेमचंद यादव विवि में स्नातक स्तर की बीए, बीकाॅम एव बीएससी की वार्षिक परीक्षाएं 18 अप्रैल से प्रस्तावित, शीघ्र जारी होगा टाइम टेबल

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा स्नातक स्तर की बी.ए., बीकाॅम तथा बीएससी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की नियमित एवं प्राइवेट विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 2021-22, 18 अप्रैल 2022 से 03 पालियों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालयीन वार्षिक परीक्षाओं के प्रथम दिन 16 अप्रैल को बीसीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कक्षाओं के परीक्षा आयोजन का प्रस्ताव हैं। उपरोक्त सभी परीक्षाओं की विस्तृत समय सारिणी पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों के बीच गहन विचार मंथन जारी है। तथा शीघ्र ही संपूर्ण समय सारिणी जारी कर दी जायेगी।डाॅ. पटेल ने बताया कि प्रस्तावित समय सारिणी के अनुसार बीएससी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कक्षाओं की नियमित एवं प्राइवेट परीक्षाएं 18 अप्रैल से 06 जून के मध्य आयोजित होंगे। इनमें बीएससी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, 18 अप्रैल से 06 जनू 2022 तक, बीएससी होम साइंस प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय 18 अप्रैल से 13 मई 2022 तक, बीए बीएड प्रथम, द्वितीय, तृतीय, एवं चतुर्थ 18 अप्रैल से 23 मई 2022 तक, बीएससी बी.एड. प्रथम, द्वितीय, तृतीय, एवं चतुर्थ 18 अप्रैल से 31 मई 2022 तक, बी.लिब. 25 अप्रैल से 17 मई 2022 तक, बीसीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय 16 अपै्रल से 20 मई 2022 तक बी.ए. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय 18 अप्रैल से 6 जून 2022 तक, बी.काॅम. 18 अपै्रल से 25 मई 2022 तक आयोजित किया जाने का प्रस्ताव है।विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा एवं कुलसचिव, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने समस्त परीक्षार्थियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनसे आग्रह किया है कि अभी वार्षिक परीक्षा के आरंभ होने में एक माह का समय बाकी हैं। अतः समस्त परीक्षार्थी अपने-अपने अध्ययन में जुट जाये। तथा विश्वविद्यालय में अनावश्यक प्रदर्शन से बचे। कुलपति डाॅ. पल्टा ने कहा कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग एक राजकीय विश्वविद्यालय है। अतः हमें शासन के प्रत्येक आदेश का शत् प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है। परीक्षाओं की समय सारिणी घोषित हो जाने पश्चात् भी यदि राज्य शासन का परीक्षा के आयोजन पद्धति के संबंध में कोई आदेष जारी होता है तो विश्वविद्यालय उनका पूर्णता पालन करेगा। विद्यार्थी किसी भी प्रकार के बहकावे में न आकर अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें।