खैरागढ़ उप चुनाव की घोषणा: 12 को मतदान, 16 अप्रैल को होगी मतगणना

रायपुर। खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है. यह सीट जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के आकास्मिक निधन होने के बाद खाली हो गई थी. राज्य की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि खैरागढ़ सीट पर 12 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। वहीं,  मतगणना 16 अप्रैल को होगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 291 मतदान केंद्र  बनाए गए हैं, इनमें से 54 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील है। जिले में मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर सुविधा जुटाई गई है।
बता दें कि बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार और छत्तीसगढ़ में उप चुनाव होने जा रहे हैं. इसमें से बंगाल में 2 सीटों पर, महाराष्ट्र में 1 सीट, बिहार में एक सीट औऱ छत्तीसगढ़ के एक सीट पर चुनाव होगा।