ब्रह्माकुमारी संस्थान ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

भाटापारा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विधायक भाटापारा धर्मपत्नी सीमा शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, ब्रह्माकुमारी मंजू बहन, ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन के साथ कार्यक्रम में पहुँचे समाज की सभी प्रमुख महिलाओं ने द्वीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महिलाएं नये भारत की ध्वजवाहक विषय पर संबोधित देते हुए ब्रह्मा कुमारी मंजू बहन ने सभी शक्तियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी तथा उन्हें उनकी विशेषताओं की स्मृति दिलाई क्योंकि आप सभी ईश्वर की सबसे अनमोल रत्न है। सिर्फ आप अपनी विशेषताओं को जनकल्याण की सेवा में लगाये। कार्यक्रम की आगे की कड़ी में बहन जी ने उन्हें देवी शब्द का अर्थ बताते हुए सारा दिन उस दैवी स्वरूप की स्मृति में रहने के लिए चार बातें बताएं D- Detachment – न्यारापन, E- Endurance- सहनशीलता V- Valuable – मूल्यवान I- Introspection- अंतर अवलोकन करना इनके साथ ही साथ A,B,C,D के रूप में मंत्र बताया जिसे अपने आप को सशक्त बना सके। वहीं, दूसरी ओर हमारे इस कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा की ब्रह्माकुमारी बहने जब ऐसे कार्यक्रम हम महिलाओं के लिए करती है तो हममें एक ओज, उमंग उत्साह बढ़ जाता है और हम फिर से रिफ्रेश हो जाते हैं रिचार्ज हो जाते हैं तो हम इन ब्रम्हाकुमारी बहनों का जो इतने अच्छे कार्यक्रम करती रहती है उनको हम हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किये। और अंत में पधारे अतिथियों का व कार्यक्रम में पहुंचे सभी शक्तियों को ईश्वरी सौगात और प्रसाद के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया।