मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ा कदम: सुनील

भाटापारा। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील महेश्वरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तावित बजट का स्वागत करते हुए कहा कि बजट में कर्मचारियों के लिए पूर्व पेंशन योजना जारी करना ऐतिहासिक निर्णय है।बजट में सरपंचो का भत्ता, जनपद पंचायत,जिला पचांयतों के अध्यक्षों एवं सदस्यों का मानदेय एवं विकास कार्या की सीमा बढाने का निर्णय स्वागतयोग्य है।
महेश्वरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट को सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा कृषि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बड़ी राशि का प्रावधान बजट में किया गया है।उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी प्राथमिकता के अनुसार राजीव गांधी किसान न्याय योजना ,भूमिहीन किसान मजदूर योजना के लिए राशि के प्रावधान के साथ युवा वर्ग के लिए राजीव मितान क्लब, पीएससी प्रतिभागी राज्य के बच्चों को परीक्षा शुल्क में छूट, हिंदी माध्यम के स्वामी आत्मानंद विद्यालय, ,नगरीय निकायों में संपत्ति के कलेक्टर गाइडलाइन मूल्य में 30 %की छूट की घोषणा की गई है। महेश्वरी ने बजट को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के साथ साथ विकासोन्मुखी बताया। उन्होंने बजट प्रावधानों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार वादा निभाने वाली सरकार है इसमें अपने वादों के अनुरूप हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान किया है।