रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर क्राइम ब्रांच का गठन किया जायेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर गृह सचिव ने पुलिस महा निदेशक को क्राइम ब्रांच के गठन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में फिलहाल रायपुर, दुर्ग व बिलासपुर में क्राइम ब्रांच का गठन किया जाएगा। इसके बाद धीरे धीरे शेष जिलों में भी इसका गठन किया जाएगा।
बता दें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरे प्रदेश में क्राइम ब्रांच को भंग कर दिया गया था। क्राइमब्रांच के भंग होने के तीन साल बाद इसके फिर से बहाल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर इसके गठन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अवर गृह सचिव मनोज श्रीवास्तव ने पुलिस महानिदेशक को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जारी दिशा निर्देशों के अनुसार रायपुर, दुर्ग व बिलासपुर रेंज मुख्यालयों के जिलों रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर में अपराधों एवं साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट (SEUC) के गठन की सहमति दी गई।