कोरोना: राजधानी में अब शाम सात बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानें

अंबिकापुर में कल से दो दिनों का लाॅकडाउन

रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब शाम सात बजे के बाद दुकानें नहीं खुलेंगी। जिला प्रशासन के साथ व्यापारी संगठनों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। बैठक में राजधानी के अलग-अलग व्यापारी संगठन और चेंबर के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सख्ती बरते जाने पर सहमति बनी है। इस बात का भी निर्णय लिया गया है कि दुकान में बिना मास्क पहने आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं दिया जाएगा।
उधर, अंबिकापुर में भी कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी व्यापारिक संगठन, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की मांग पर कल और परसों दो दिनों के लाॅकडाउन को जिला प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। इस दौरान सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान जिनमें किराना और सब्जी बाजार भी शामिल हैं, बंद रहेंगे। हालांकि, बैंक, पोस्ट आॅफिस सहित सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। अत्यावश्यक सेवाएं भी जारी रहेंगी। कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि लाॅकडाउन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। यह लाॅकडाउन जिन क्षेत्रों में लागू किया जाएगा, वहां पूरी सख्ती बरती जाएगी।

Leave a Reply