रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है. रायपुर के नया हॉट स्पाट बनने के बाद यहां नए केसों में लगाम नहीं लग पा रही।
सोमवार को शाम तक प्रदेश में 184 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें अकेले रायपुर जिले में 87 नए कोरोना के मरीज मिले है, इसके बाद रायपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 824 हो गई है। जबकि 26 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अब तक 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
राज्य कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर ने मिली जानकारी के मुताबिक आज कुल नए 184 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें से रायपुर में 87, राजनांदगांव 26, दुर्ग 25, मुंगेली 9, गरियाबंद 8, धमतरी 7, बेमेतरा- कबीरधाम 4-4, बिलासपुर3, बलौदाबाजार 2, बालोद-महासमुंद-रायगढ़-जांजगीर-चांपा-सरगुजा-कोरिया-जशपुर-नारायणपुर-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1-1 मरीज मिले है. जिन्हें अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है.
वहीं, दुर्ग जिले में अब तक 229 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सोमवार को भी भिलाई में 15 नए केस आए हैं। इनमें अम्लेश्वर स्थित बटालियन कैंप के दो पुलिसकर्मी, मेडिकल शॉप संचालक, स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। संक्रमित मिले लोगों में 6 महिलाएं भी हैं। इसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 47 हो गए हैं। अभी तक जिले में कोरोना से 3 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं राजनांदगांव में संक्रमण के 9 केस आए हैं।
इधर, प्रदेश के धमतरी में दो पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद मगरलोड थाने को सील कर दिया गया है। अब यह थाना बड़ी करेली से संचालित होगा। इसके अलावा जशपुर, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ से भी एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 4194 हो गई है। जबकि एक्टिव केस 1022 पहुंच गए हैं। वहीं 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 3153 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
इधर कल कैबिनेट की बैठक में भी कोरोना को लेकर चर्चा की उम्मीद है, ऐसे में कैबिनेट में इस बात को लेकर चर्चा हो सकती है कि क्या वाकइ में प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया जायेगा या नहीं। इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज कोरोना के मद्देनजर विभाग की समीक्षा बैठक ली थी।
इसी तरह, गरियाबंद जिले के मगरलोड थाने में पदस्थ दो जवानों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें एक आरक्षक और दूसरा नगर सैनिक का जवान है। सीएमएचओ डाॅक्टर डी.के. तुर्रे ने बताया कि दोनों जवानों को कोविड अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया जा रहा है। फिलहाल थाने को सील कर दिया गया है।
उधर, बस्तर जिले में कल तीन कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिले थे। इनमें से दो सौ चार बटालियन के दो जवान भी शामिल हैं। इन्हें शासकीय मेडिकल काॅलेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया है।