पाटन में मिले 5 कोरोना संक्रमित मरीज: स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

पाटन। दुर्ग जिले के पाटन में आज पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी हैं। जबकि, एक मरीज पाटन में ही स्थित एक मेडिकल स्टोर्स का संचालक है। इसके अलावा दो मरीज अमलेश्वर स्थित बटालियन के जवान हैं। पाटन में कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग मंे हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग सभी पाॅजीटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन कर रहा है।
इस बीच, कल पाटन विकासखंड के ग्राम सुरपा के एक कोरोना मरीज की रायपुर स्थित मेडिकल काॅलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह मरीज दूसरी बीमारी का इलाज कराने मेकाहारा में भर्ती हुआ था, जहां जांच के दौरान उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Leave a Reply