
भाटापारा। मंगलवार को शाम सात बजे कोरबा विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस से पधारे गोवर्धन मठ पूरी पीठाधीश्वर परम् शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का रेलवे स्टेशन से महेश्वरी भवन तक लोगों ने जोरदार भव्य स्वागत किया इस दौरान पुलिस व प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी के भाटापारा पहुंचते ही जयघोष के नारे के साथ पूरा रेलवे स्टेशन गूंज गया वहीं दूसरी तरफ नगर वासियों ने फूल माला एवं धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, जय जय श्री राम, हर हिन्दू सनातनी हो जैसे धार्मिक नारो के साथ भव्य स्वागत किया युवाओं ने पूरे नगर को भगवे ध्वज, भगवे तोरण, स्वागत द्वार एवं फ्लेक्स लगाकर पूज्य प्रवर के स्वागत के लिये पूरे नगर को धार्मिक रंग में रंग दिया।पूज्य शंकराचार्य जी महाराज 15 फरवरी से 18 फरवरी की शाम तक भाटापारा प्रवास पर रहेंगे जिसमे विशेष रूप से संगोष्ठी, धर्मसभा एवं दीक्षा समारोह जैसे कार्यक्रम आयोजित होयँगे जिसमे सभी नागरवासिजन सम्मिलित होकर पूज्य प्रवर का पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। काफी बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन में एकत्र हुए थे तत्पश्चात वहां से विभिन्न वाहनों के द्वारा गुरु जी को निर्धारित मार्ग रेलवे स्टेशन से आजाद चौक पुराना गंज जय स्तंभ चौक रामसत्ता चौक होते हुए श्री माहेश्वरी भवन भाटापारा में ले जाया गया।
