सरस्वती सायकल योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया

भाटापारा। जनपद उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यदु के द्वारा ग्राम पंचायत करही बाजार के हाई स्कूल में सरस्वती सायकल योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस की सरकार गांव गरीब किसान की सरकार है उनके हितों के लिए जो हमेशा कार्य करने खड़ी हुई । सरकार के अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं प्रदेश में चल रही है जिसका लाभ आप लोगों को जरूर उठाना चाहिए । मौके पर करही बाजार हाई स्कूल में विभिन्न कार्यों की मांग रखी गई रंगमंच, स्कूल समतलीकरण, अतिरिक्त कक्ष, जैसे मांगों से अवगत कराया। सुरेन्द्र यदु ने बताया कि इन सभी मांगों को शिक्षा मंत्री को अवगत कराया जाएगा। जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु ने रंगमंच स्वीकृति की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला समिति अध्यक्ष रमाशंकर पटेल, जनपद सभापति शकुंतला रमाशंकर पटेल, जनपद सदस्य जमुना मनहरण यदु, जनपद सदस्य प्रतिनिधि मनहरण यदु, गौठान अध्यक्ष मालिकराम, जिला संयुक्त सचिव टांकेश्वर सेन, युवा नेता राजू वर्मा, एवं शिक्षक गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply