राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने में जुटे हैं मुख्यमंत्री: ओएसडी आशीष वर्मा

पाटन। नव दुर्गा उत्सव समिति ग्राम ओदरागहन, एवं ग्राम तेलीगुंडरा, के तत्वावधान में नवरात्रि के पावन अवसर पर रात्रि कालीन कार्यक्रम का आयोजन ग्राम ओदरागहन में पंचम दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी आशीष वर्मा, जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष अशोक साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जोन प्रभारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, कमलेश नेताम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, जनपद पंचायत पाटन सभापति रमन सिंह टिकरिहा, नीलकण्ठ शुक्ला महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, भेष आठे बटरेल कांग्रेस सेक्टर प्रभारी, कांग्रेस नेता अमित अग्रवाल , वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष चन्द्रहास साहू व कांग्रेस नेता धनेश सिन्हा, अन्य अतिथियों के आतिथ्य में संपन्न हुआ।साथ ही इस अवसर पर ग्राम निपानी, ग्राम खपरी में भी माँ भवानी के स्थापित पंडाल में उन्होंने जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्र वासियों की खुश हाली के लिए पूजा अर्चना की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष वर्मा ओ.एस.डी. मुख्यमंत्री छ. ग ने अपने संबोधन में कहा कि- नवरात्रि पवित्रता,शक्ति,एवमं दिव्यता का प्रतीक पर्व है उल्लास उमंग से सर्वत्र नवरात्र की धूमधाम है। ओएसडी श्री वर्मा ने आगे कहा कि- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की राम राज्य की स्वर्णिम परिकल्पना को साकार करने प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री जी सतत् प्रयत्नशील हैं। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के कुशलतम नेतृत्व में प्रदेश आदर्श सर्वोत्कृष्ट शासन लोकतंत्र निश्चित ही परिमार्जित स्तर पर है। नीति औऱ मर्यादा पर आधारित राज्य का संचालन मुख्यमंत्री माता भगवती के आशीष एवं आप सभी देवी स्वरूपा माताओं-बहनों के आशीर्वाद से निर्बाध रूप से कर रहें हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अशोक साहू ने कहा कि समाज से सभी बुराइयों दुर्व्यसनों आदि को उखाड़ फेंके। जिस प्रकार मां दुर्गा ने बुरी शक्तियों समूल नाश के लिए अवतार लिया था। उसी तरह आप सभी संकल्पित हो। श्री साहू ने मां दुर्गा से सभी लोगों के उत्तम स्वास्थ्य समृद्ध जीवन सामाजिक सौहार्द एवं उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद मांगा।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह नवरात्र नौ दिन मां शक्ति की भक्ति एवं आराधना का पर्व है। समूचा देश प्रदेश भक्ति में सराबोर है।आदिशक्ति मां भवानी सबके जीवन में खुशहाली लाए एवं समस्त दुख संताप को दूर करें। उन्होंने पाटन विधानसभा एवं छत्तीसगढ़ में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों को भी मां दुर्गा का प्रताप बताया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ महतारी का सच्चा सपूत बताते हुए मां दुर्गा से सभी के कल्याण एवं उज्जवल एवं सुखमय भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर एनएसयूआई सलाहकार बाबा चन्द्राकर, एनएसयूआई अध्यक्ष आयुष टिकरिहा, युवा कांग्रेस जोन अध्यक्ष कुंदन सिन्हा, एनएसयूआई महासचिव सौरभ वर्मा, निखिल साहू, युवराज साहू, खोमेश साहू, चंद्रहास साहू, होमेश साहू, दिलीप साहू, डीगेश साहू, अशोक साहू, लक्ष्मी नारायण गंजीर, चेतन साहू, रवि साहू, योगेश साहू, बीरेंद्र साहू, तेज राम साहू, बन्नू साहू, सालिक साहू, नरेंद्र साहू, डेविड चन्द्राकर, ऋषभ चन्द्राकर, राजा चन्द्राकर खोमेश सिन्हा, एवमं ग्रामवासी व क्षेत्रवासी गण इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply