एनटीपीसी सिंगरौली इकाई 1 देश में सबसे अधिक उत्पादन करने वाली इकाई

नई दिल्ली/ एनटीपीसी सिंगरौली इकाई 1 इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में देश में सबसे अधिक उत्पादन करने वाली इकाई बन गई है। यह एनटीपीसी लिमिटेड की सबसे पुरानी इकाई और एक प्रमुख बिजली घर है। इसने 13 फरवरी, 1982 से उत्पादन  शुरू किया था और तब से इसका प्रदर्शन लगातार शानदार बना हुआ है।

एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा जारी एक बयान के अनुसार एनटीपीसी सिंगरौली में 200 मेगावाट की पांच इकाइयों और 500 मेगावाट की दो इकाइयों के साथ 2000 मेगावाट की स्थापित क्षमता है। देश में कोयले से चलने वाली इकाइयों के बीच 200 मेगावाट की तीन इकाइयों (1,4 और 5) ने वित्त वर्ष 20-21 की पहली तिमाही में क्रमशः 101.96% ,101.85% और 100.35% की पीएलएफ हासिल की है। 62,110 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता के साथ एनटीपीसी समूह के पास 24 कोयला, 7 संयुक्त चक्र गैस/तरल ईंधन, 1 जल, 13 नवीकरणीय के साथ 70 बिजली घर हैं, जिनमें 25 सहायक और संयुक्त उपक्रम के बिजली घर हैं।

 

Leave a Reply