कोरोना संक्रमण कुम्हारी में रोकने तैयार किया जा रहा डाटाबेस

रायपुर से अपडाउन करने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य पर रहेगी विशेष नजर
दुर्ग । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राजधानी से लगी जिले की सीमा क्षेत्र कुम्हारी एवं अमलेश्वर में कड़ी निगरानी किए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रतिदिन जिले से राजधानी रायपुर अप डाउन करने वाले लोगों का डेटाबेस तैयार करने के निर्देश  कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कुम्हारी पालिका के सीएमओ को दिए हैं कल पालिका में कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कुम्हारी नगरपालिका के अध्यक्ष  राजेश्वर सोनकर एवं उपाध्यक्ष के रविराव भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने कुम्हारी सीएमओ से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बीते दिनों दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चूंकि बड़ी संख्या में कामकाजी लोग रायपुर से कुम्हारी आते-जाते हैं। चूंकि बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर जाते हैं अतः नियमित रूप से इनके स्वास्थ्य पर नजर रखना जरूरी है। इसके लिए सर्वे टीम बनाई गई है। इसमें सभी का मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है। यह डाटाबेस तैयार करना कई मायने में उपयोगी होगा। आप रैंडम आधार पर लोगों से फोन कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे। इससे स्थिति की मानिटरिंग करना आसान होगा। उन्होंने क्वारंटीन लोगों की संख्या भी पूछी। सीएमएचओ ने बताया कि कुम्हारी में 68 लोग होम क्वारंटीन हैं। इनकी मानिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर ने आपात स्थिति के लिए कम से कम सौ बिस्तर वाले आईसोलेशन सेंटर तैयार रखने के निर्देश भी सीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि चूंकि कुम्हारी और अमलेश्वर दोनों ही रायपुर से जुड़े हैं अतएव यहां पर सैंपलिंग एवं लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति पर लगातार नजर अधिकारी रखें। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों में ज्यादा लोग जाते हैं वहां सैंपलिंग कराएं। मास्क के उपयोग के लिए लगातार अभियान चलाएं। जो मास्क नहीं लगाते, उन पर फाइन लगाएं। ठेलों में, चौक चौराहा में बिना मास्क का उपयोग किये देखे जाने पर लोगों पर फाइन लगाएं। उन्होंने कहा कि जितनी ज्यादा सजगता बरतेंगे, कोरोना संक्रमण को रोकने में उतनी ही सफलता मिलेगी।  बैठक में सहायक कलेक्टर  जितेंद्र यादव भी उपस्थित थे।

Leave a Reply