भारतीय स्टेट बैंक ने शिक्षक दिवस पर पेंशनरों का किया सम्मान

भाटापारा। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा भाटापारा के शाखा प्रबंधक अशोक हुमनेकर द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ भाटापारा के पेंशनरों का सम्मान का कार्यक्रम सुभाष बाजार स्थित पेंशनर भवन में रखा गया। उनके साथ बैंक के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे । शाखा प्रबंधक श्री अशोक हुमनेकर द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनरों सर्व श्री बीके दीक्षित, पीडी शर्मा, धनीराम साव, सेवक दास मानिकपुरी, महा सिंह साव, बीपी शर्मा ,शिव शंकर तिवारी ,एस के नायक ,राधा चरण शुक्ला ,संतराम साव, रामेश्वर पाठक, एस रंगा मैडम ,एस दास मैडम ,बीआर चंदेल ,श्रवण कुमार अग्रवाल एवं जेएल वर्मा आदि का साल से सम्मान किया गया ।अपने उद्बोधन में श्री अशोक हुमनेकर ने बुजुर्ग पेंशनरों का सम्मान किए जाने को अपना परम सौभाग्य माना एवं पेंशन से संबंधित समस्याओं का तत्काल निदान किया । साथ ही बैंक द्वारा दिए जाने वाले पेंशन लोन आदि की जानकारी दी गई । बैंक के ही एक अन्य अधिकारी श्री प्रदीप ने म्यूच्यूअल फंड, सावधि जमा जैसे खातों के बारे में उपस्थित पेंशनरों को बताया । कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष श्री रघुनाथ प्रसाद पटेल ने किया । उन्होंने कार्यक्रम के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ द्वारा वर्षभर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत किया । इस अवसर पर श्री दिलीप सिंह बिसेन, श्री आर के वर्मा, रामशरण सेन ,गिरधारी लाल वर्मा, उमराव सिंह रात्रे, अशोक पंत, आसाराम अनंत ,रामाधार साव, रमेश कुमार वर्मा, हरिप्रसाद निर्मलकर, गणेश राम वर्मा, पुनीत राम सेन आदि के साथ बड़ी संख्या में पेंशनर एवं बैंक के कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।भारतीय स्टेट बैंक द्वारा खासकर शाखा प्रबंधक श्री अशोक हुमने कर द्वारा इस प्रकार कार्यक्रम के माध्यम से पेंशनरों का जो सम्मान किया गया एवं आत्मीय रूप से जो संवाद की स्थिति बनी इससे सभी पेंशनर बहुत प्रभावित हुए एवं उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया

Leave a Reply