0 10 लाख 42 हजार 625 टीके लगाने का लक्ष्य हुआ पूरा
रायगढ़/ शुक्रवार 20 अगस्त को सारंगढ़ विकासखंड में 1775 लोगों को टीके की पहली डोज़ लगाते ही रायगढ़ छत्तीसगढ़ का पहला जिला बन गया जहां लक्ष्य अनुसार 18 प्लस के शत प्रतिशत लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक लग चुकी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी जिले की इस उपलब्धि पर सराहना करते हुए ट्वीट कर जिले के अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों और जागरूक नागरिकों सहित सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं।कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत से ही कलेक्टर श्री भीम सिंह के नेतृत्व में रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में अव्वल चल रहा है। 20 अगस्त को जिले को फर्स्ट डोज़ वैक्सीनेशन के लिए मिले लक्ष्य को पूरा कर लिया गया।