भाटापारा।राज्य सरकार और जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देशो को सख्ती से पालन करते हुए बीजाभट भाटापारा स्तिथ आधारशिला सीनियर सेकंडरी स्कूल कड़े सुरक्षा नियमो के साथ क्लास दसवी और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए 50 % उपस्थित के साथ खोल दिया गया है। जहाँ कई महीनों के बाद स्कूल पहुंचे बच्चे खुश नजर आए तो दूसरी तरफ शिक्षक-शिक्षिकाएं भी काफी उत्साहित दिखाई दिए। कोरोना से जुड़े सुरक्षा मानक जैसे थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सेनिटाइजर, फॉगिंग, हाथ धुलना जैसे सुरक्षा मानकों का कड़ाई से शिक्षको और विद्यार्थियों के द्वारा पालन किया जा रहा है। फिलहाल, स्कूल में उन छात्रों को ही प्रवेश मिल रहा है, जिनके पास अभिभावकों का सहमतिपत्र है। साथ ही छात्रों और शिक्षकों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों का भी पालन करना होगा।विद्यालय के प्राचार्य नितेश रंजन भास्कर ने बताया कि 28 जुलाई को विद्यालय परिसर स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक हुई थी जिसमे कोविड़ से जुड़े हर सुरक्षा मानकों का पूरे कड़ाई के साथ विद्यालय परिसर में पालन करना की सुनिश्चित किया गया है। पूरे विद्यालय परिसर को समय – समय पर फॉगिंग एवं सेनिटाइजेसन किया जा रहा है। विद्यालय के सभी शिक्षक एवं सारे कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है। कक्षा पहली से पाँचवी के लिए ग्राम पंचायत और पालक समिति से लिखित में सहमति पत्र प्राप्त हो गया है। क्लास पहली से पाँचवी के बच्चों के लिए 10 अगस्त 2021 से कक्षा का संचालन किया जाएगा। फिलहाल सभी बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. प्राचार्य ने बताया कि फिलहाल परिवहन की सुविधा सुरक्षा से जुड़े हर जोखिमो के मूल्यांकन करने के बाद ही शुरू किया जाएगा। स्कूल में ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों की तरह क्लासेज़ की व्यवस्था किया गया है। इस समय स्कूल शुरू करना इसलिए भी ठीक है ताकि कम बच्चों के साथ हम आगे के लिए एक व्यवस्था तैयार कर सकें और जब बच्चे पूरी संख्या में आएं तो बच्चे, माता-पिता और स्कूल सभी इसके लिए तैयार हों।
आधारशिला सीनियर सेकंडरी स्कूल कड़े सुरक्षा नियमों के साथ दसवी और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए 50 % उपस्थिति के साथ खुला
