भाटापारा।वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते लगभग 501दिनो से छत्तीसगढ़ की सभी विद्यालय बंद थे। छत्तीसगढ़ शासन ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया एवं 2 अगस्त से विद्यालय प्रारंभ करने के निर्देश दिए उस दिन से लगातार विद्यालय में पालक और विद्यार्थियों का स्कूलों में फोन आने का सिलसिला और कोरोना से संबंधित व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करने का क्रम लगातार चलता रहा। जो पालक स्कूल आए थे वे स्कूल की कोरोना से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हुए।
भाटापारा शहर में सभी पुस्तक की दुकानों एवं विद्यालय गणवेश की दुकानों में भी उत्साह देखने को मिला। आज 2 अगस्त से सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय प्रारंभ हुए जिसमें सभी विद्यालय प्रबंधन ने जनप्रतिनिधि एवं पालकों की उपस्थिति में विद्यालय में शिक्षण कार्य आरंभ किया।
इस संबंध में गुरुकुल विद्यालय भाटापारा ने भी पालकगण एवं पत्रकारों की उपस्थिति में शाला प्रारंभ उत्सव बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड की कक्षाएं प्रारंभ हुई। सुरक्षा के तमाम इंतजाम जैसे कक्षा के 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति, विद्यालय के सभी शिक्षकों का वैक्सीनेशन जरूरी, विद्यालय परिसर को प्रतिदिन सेनीटाइज किया जाना, बच्चों एवं शिक्षकों को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करना, 2 गज की दूरी का पालन करना। इस सुरक्षा व्यवस्था के साथ विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश दिया गया एवं उनका स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के इस निर्णय से विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं सभी शाला प्रबंधन समितियों में काफी उत्साह है एवं इसकी सराहना की जा रही है।
भाटापारा शहर में शाला प्रारंभ उत्सव की रही धूम
