भाटापारा। छत्तीसगढ़ शासन यूनिसेफ एम सीसीआर मीडिया कलेक्टिव फार चाइल्ड राइट्स के संमनवय अधिकारी अरूण बंटी छाबड़ा के संयुक्त तत्वाधान में 01 मई से लगातार 3 माह, 31 जुलाई तक बलौदाबाजार जिला में रोको अउ टोको जागरूकता अभियान चलाया गया जिसका उद्घाटन कलेक्टर सुनील कुमार जैन द्बारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को मई महिने मे रवाना किया गया था। यह अभियान 3 माह में दो लाख लोगों तक तक जन जागरुकता संदेश पहुंचाया संयुक्त जिला बलौदाबाजार भाटापारा मे इस अभियान की शुरुआत कसडोल बिलाईगढ़ विकासखंड मुख्यालय सहित विभिन्न नगरों एवं वार्डों में युवा स्वयंसेवक एवं संस्था के सदस्यों के द्वारा बलौदाबाजार भाटापारा मे की गयी है जिसमें आम लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के छात्र- छात्राओं एवं समाज सेवी संस्थाओ का सहयोग लिया जा रहा है॥ जिस में नगर में भ्रमण कर कड़ी धूप- बरसात में बच्चों द्वारा “रोको अउ टोको” अभियान में विशेष रुचि लेकर इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं । इनके द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों, मोहल्लों एवं बस्तियों में जाकर प्रतिदिन कोरोना के नियम की जानकारी व वैक्सीन लगाने को प्रेरित किया जा रहा है तीन माह के लंबे अभियान के दौरान शहर के वार्डो में 100 से अधिक युवा, स्वयं सेवक एवं समाज सेवी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये आम जनमानस को 31 जुलाई तक जागरूक किया गया। समाज में रोको अउ टोको अभियान को जन जागरूकता का स्वरूप देकर सफल बनाने के लिये राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, सेविकाओं के अलावा गायत्री शक्तिपीठ भाटापारा, माहेश्वरी महिला मंडल, कामधेनु महिला मंडल एवं अन्य समाज सेवी संस्थाओं द्वारा अपनी सेवाएँ दिया गया। शहर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं समाज सेवी, अरूण बंटी छाबडा के साथ प्रमुख रूप से सक्रिय भागीदारी कर रहे है जिनमें से गायत्री शक्तिपीठ एवं माहेश्वरी महिला मंडल ,कामधेनु महिला मंडल लालसोट महिला मंडल केसरवानी महिला मंडल राष्ट्रीय विप्र महिला प्रकोष्ठ समिति के व्दारा इस जनहित कार्य में सहयोग प्रदान किया गया –
बलौदाबाजार जिले में “रोको अउ टोको ” जागरूकता अभियान चलाया गया
