रायपुर में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में मिले 56 संक्रमित

प्रदेश में मिले 146 नए मामले,

राज्य केंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा गुरुवार रात 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 146 नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3679 पहुंच गई है, जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 761 है. वहीं गुरुवार को 68 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. इस तरह डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 2903 तक जा पहुंची है. वहीं आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 15 तक जा पहुंचा है.

प्रदेश में गुरुवार को मिले नए कोरोना संक्रमित मरीजों में रायपुर में मिले 56 मरीजों के अलावा, नारायणपुर में 38, बीजापुर में 13, कोरबा में 09, सरगुजा में 06, बलरामपुर और बिलासपुर में 05-05, जांजगीर-चांपा से 03, दंतेवाड़ा, कांकेर और बेमेतरा से 02-02, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, सूरजपुर और जशय़पुर से 01-01 मरीज मिले हैं.

सीआरपीएफ के जवान से लेकर डॉक्टर, नर्स, वार्ड ब्वाय, तेलीबांधा थाना के 7 स्टाफ तक संक्रमित
कोरोना वायरस का राजधानी रायपुर हॉट स्पॉट बना हुआ है. राजधानी में अब 59 नए मरीज मिले हैं, जिनमें सीआरपीएफ के जवान से लेकर डॉक्टर, नर्स, वार्ड ब्वाय तक शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ से 8 जवान, अभनपुर से 11 प्रायमरी, डीकेएस से 13 मरीज प्रायमरी, तेलीबांधा थाने के 7 स्टाफ मरीज़, होटल आदित्य से 1, रावतपुरा कॉलेज से 1, प्रयास छात्रावास से 1, ढेबर पिंक सिटी 2, गुलमोहर पार्क 2, आल नियर होटल एमजी रोड से 2, सेरीखेड़ी से 1, चंगोराभाटा से 1, सतासी मंदिर 1 और खरोरा में 1 संक्रमित मिला है.

मंत्री अकबर का पीएसओ निकला संक्रमित, बंगला सील
छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है। अब प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर का पीएसओ भी कोरोना से संक्रमित पाया गया। रिपोर्ट आने के बाद पीएसओ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पीएसओ हाल ही में यूपी से लौटा था। उसके यूपी से लौटने के बाद मंत्री ने पहले उसे टेस्ट कराने और उसकी रिपोर्ट के बाद ही बंगला आने की ताकीद दी थी। पीएसओ की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मंत्री का बंगला ऐहतियातन सील कर दिया गया है। हालांकि उसके यूपी से लौटने के बाद उसकी मंत्री अकबर से कोई मुलाकात नहीं हुई थी। फिर भी बंगला सील करने के पीछे की वजह मानी जा रही है कि वहां के किसी कर्मचारी से उसकी मुलाकात न हुई हो।
ज्ञात हो कि इससे पहले रायपुर सांसद सुनील सोनी का भी पीएसओ पॉजीटिव पाया गया था। जिसके बाद सांसद ने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है। लेकिन बाद में उनका रिपोर्ट निगेटिव आया था.

एक ही परिवार के 10 पॉजिटिव मिलने से हडकंप
गोबरा नवापारा नगर में एक साथ 10 लोगों का कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से लोगों में थोड़ी चिंता बढ़ गई। सभी संक्रमित एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। शहर में पहली बार एक ही परिवार के 10 सदस्यों का पॉजिटिव पाए गए। जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम 7 बजे रायपुर लैब से गोबरा नवापारा नगर के वार्ड 9 की पीडि़त महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 18 घंटे बाद बुधवार दोपहर 12 बजे उसे उसके घर से कोविड अस्पताल रायपुर शिफ्ट किया गया। उसके बाद वार्ड के सीमित क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर कंटेनमेंट जोन बनाया गया। परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा महिला के सम्पर्क में आए लोगों की सूची बनाकर स्वाब सैंपल लिए गए थे। गुरूवार को आए रिपोर्ट में परिवार के 10 सदस्यों की कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

Leave a Reply