बोलेरो और ट्रक में भिड़ंत, नायब तहसीलदार सहित तीन की हुई मौत-जबलपुर-रायपुर नेशनल हाइवे की घटना

कवर्धा।  छत्तीसगढ़ के रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे मार्ग में ग्राम पगवाही के बास आज सुबह बोलेरो वाहन और ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोड़ला के नायब तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची चिल्फी थाना पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। बोड़ला के नायब तहसीलदार सतीश कुमार अपने तीन साथियों के साथ ग्राम धवाईपानी गए हुए थे। वहां से सुबह बोलेरों में वापस लौट रहे थे तभी करीब साढ़े सात बजे नेशनल हाईवे मार्ग में स्थित ग्राम पगवाही के पास सामने से आ रही ट्रक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बोलेरो में सवार चारों वाहन में ही फंसे रहे। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने कटर से काटकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद चारो को बाहर निकाला। जिसमें नायब तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं आबकारी विभाग में पदस्थ गार्ड चंदन घायल था। जिसे उपचार के लिए बोड़ला के अस्पमाल में भर्ती किया गया थे। वहीं घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है।  पुलिस ने बताया कि नायब तहसीलदार के साथ दो अन्य मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। बहरहाल पुलिस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

Leave a Reply