भाटापारा में 18+ टीकाकरण शुरू, पहले दिन आज शनिवार को 350 को लगे टीके

भाटापारा। प्रदेश सरकार के द्वारा अंत्योदय बीपीएल एवं एपीएल कार्ड धारियों को एक तिहाई के अनुपात से टीका लगाने का कार्यक्रम 8 मई दिन शनिवार से प्रारंभ हो गया है। पहले ही दिन 18 वर्ष से अधिक उम्र के 350 लोगों को टीका लगाया गया भाटापारा में तीन अलग-अलग केंद्र बनाकर टीकाकरण किया गया मेन हिंदी स्कूल में अंत्योदय कार्ड धारियों को टीका लगाया गया जहां पर 30 लोगों ने शनिवार को टीका लगवाया जबकि मयूर स्कूल में बीपीएल कार्ड धारियों का टीकाकरण किया गया यहां पर पहले दिन 160 लोगों ने टीका केंद्र पहुंचकर टीका लगवाया इसके अतिरिक्त हथिनी पारा स्कूल में एपीएल कार्ड धारियों के लिए कि का केंद्र बनाया गया था जहां पर भी पहले दिन 160 लोगों को टीका लगाया गया यहां पर काफी बड़ी संख्या में एपीएल कार्ड धारी टीका लगवाने पहुंचे थे ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में आज से ज्यादा लोग टीका केंद्रों में पहुंचेंगे। जबकि Shakti वार्ड स्थित स्कूल मैं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका निरंतर लगाया जा रहा है कुल 4 केंद्र बनाकर टीकाकरण का कार्य शनिवार से पुनः प्रारंभ कर दिया गया है टीकाकरण को लेकर व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। सेकंड डोज भी लगाने का काम लगातार जारी है शनिवार को कुल 191 लोगों ने सेकंड डोज लगवाई है। टीकाकरण में शनिवार को लोगों के बीच में काफी उत्साह देखा गया विशेषकर एपीएल कार्ड धारियों की भीड़ सुबह से ही टीका लगवाने के लिए हथिनी पारा स्कूल केंद्र में लग गई थी टीकाकरण को शनिवार को अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में टीका लगवाने के लिए विशेष रूप से उत्साह देखा गया।
टीकाकरण का…
शनिवार को टीकाकरण को अच्छा रिस्पांस मिला है और जैसे-जैसे वैक्सीन की आपूर्ति होगी वैसे वैसे टीकाकरण का कार्य और तेज किया जाएगा।
मयंक अग्रवाल नायब तहसीलदार भाटापारा

Leave a Reply