कोरोना से निपटने छ.ग.म.कुर्मी क्षत्रिय समाज नगर इकाई भाटापारा ने 36 हजार का चेक सौंपा

भाटापारा। छ.ग.म.कुर्मी क्षत्रिय समाज नगर इकाई भाटापारा के समाजिक जनों द्वारा कोरोना संक्रमण के वैश्विक आपदा से जूझ रहे छ.ग. की जनता के सहयोगार्थ में लगे छ.ग.शासन द्वारा किए जा रहे प्रयास में सहयोग हेतु छ.ग.म. कु.क्षत्रिय समाज नगर इकाई भाटापारा द्वारा आंशिक सहयोग₹३६०००(छत्तीस हजार रुपये)का चेक अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व इंदिरा देवहारी को भाटापारा के माध्यम से दिया गया है ।
विदित हो कि इसके चार दिन पूर्व भाटापारा के कोविड केयर सेंटर को चार नग आक्सीजन फ्ल़ो मीटर समाज द्वारा प्रदाय की गई थी ।
उक्त अवसर पर जनपद कार्यालय भाटापारा में भाटापारा के तहसीलदार ज्योति मसियारे,सी.ई.ओ.चन्द्र प्रकाश पात्रे,राजप्रधान भुवनेश्वर वर्मा,लेख राम वर्मा,आर, एस, वर्मा (अधिवक्ता), सेवा राम वर्मा,हेम लाल वर्मा,देवलाल बघमार, रमेश वर्मा (सी), अरुण वर्मा(सचिव), जितेन्द्र नायक, कृष्ण कुमार वर्मा(गुड्डू),प्रदीप वर्मा आदि की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply