मुख्यमंत्री के सचिव ने क्रेडा द्वारा स्थापित सौर सामुदायिक सिंचाई योजना का किया निरीक्षण

बोरेन्दा में 250 हेक्टेयर में होगा सिंचाई
परदेशी ने किया वृक्षा रोपण
पाटन/ मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आज पाटन क्षेत्र के ग्राम बोरेन्दा में क्रेडा द्वारा स्थापित सौर सामुदायिक सिंचाई योजना का स्थल निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने संयंत्र स्थापना स्थल में विभिन्न प्रजातियों के 15 नग पौधों का रोपण किया।
इस मौके पर क्रेडा के अधिकारियों ने श्री परदेशी को बताया किया ग्र्राम बोरेन्दा में खारून नदी एनीकट में उपलब्ध जल स्त्रोत से 20 एच.पी. क्षमता के 05 नग पंप के माध्यम से 100 कि.वॉ क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित कर 217 कृषकों को लाभाविन्त कर लगभग 250 हेक्टेयर असिंचित कृषि भूमि में सिंचाई व्यवस्था किया जावेगा।
इस परियोजना के पूर्ण होने पर हितग्राही कृषक वर्ष में 03 फसल ले सकेंगे। जिससे कृषकों की आर्थिक आय में वृद्धि होगी। इसके अलावा 21 एकड़ क्षेत्र में फैले हुए 03 नग तालाब भरने की योजना सम्मिलित है। परियोजना अंतर्गत खेतों में पाईप लाईन विस्तार पूर्ण हो गये है, तथा कंट्रोल रूम में एवं पैनल स्ट्रक्चर इत्यादि कार्य प्रगति पर है। इस पर सचिव श्री परदेशी ने क्रेडा के कार्यो की सराहना करते हुए इस महीने के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश किए।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता क्रेडा दिनेश अवस्थी, कार्यपालन अभियंता भानुप्रताप, जिला प्रभारी टी.आर.ध्रुव, उप अभियंता विक्की चौधरी, जिला प्रशासन अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री पोयाम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन मनीष साहू, योगेश यदु, क्रेडा के तकनीकी फील्ड स्टॉफ स्थापनाकर्ता ईकाई के प्रतिनिधि सरपंच तुमेश्वर साहू ग्राम पंचायत बोरेन्दा एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply