प्रदेश में 64 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

राजधानी रायपुर में 14 नए मरीजों की पहचान
रायपुर/ प्रदेश में आज 64 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इनमें से चौदह मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं। इसके साथ ही रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चार सौ इकतालीस पहुंच गई है। इनमें से दो सौ सत्ताईस मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, दो सौ बारह मरीजों का इलाज चल रहा है।
इधर, बस्तर जिले में आज सत्रह नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें सोलह प्रवासी मजदूर हैं, जो क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे थे। वहीं, एक मरीज स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है। इसके अलावा राजनांदगांव जिले में अ_ारह, बेमेतरा और रायगढ़ जिले में दो-दो कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, अन्य जिलों से ग्यारह मरीजों के मिलने की खबर है। रायपुर में आज मिले 14 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में लाभांडी से 2 हेस्थ केयर वर्कर, पीएचक्यू से 1 कर्मचारी और 3 आरक्षक है. एक आरक्षक की पत्नी जगदलपुर में डॉक्टर है. इसके अलावा 2 प्रायमरी कॉन्टेक्ट, 3 इंटरनेशल ट्रेवल और 1 रियलस्टेड पगारिया कॉम्पलेक्श में काम करने वाला ब्रोकर है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.
बेरला ब्लाक के हसदा मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज
उधर, बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हसदा में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं इस बात की पुष्टि करते हुए सीएमएचओ डॉ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि 3 दिन पूर्व मिले पीडीएस में काम करने वाले कर्मचारी के परिवार की एक 16 वर्षीय युवती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तथा इसी ग्राम में समन्वय का काम करने वाली एक 40 वर्षीय महिला को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है एक नाबालिग युवती को एम्स हॉस्पिटल रायपुर इलाज के लिए भेजा गया है तथा 40 वर्षीय पॉजिटिव पाए गए महिला मरीज को इलाज के लिए संकरा मेडिकल कॉलेज दुर्ग भेजा गया है इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ जितेंद्र कुमार कुंजाम ने बताया कि दोनों मरीजों को तत्काल इलाज के लिए रवाना किया गया है तथा हरदा में पूर्व में मिले मरीज के संपर्क में आने वाले आज दो नए मरीज पाए गए है
आगे जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि बेमेतरा जिले में अब तक कुल 73 कोरोना पॉजिटिव के मरीज पाए गए हैं जिसमें से 48 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने अपने घरों को लौट गए हैं वर्तमान में 25 मरीज एक्टिव है उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि अब प्रतिदिन सैंपल का रिपोर्ट प्राप्त होने लगा है रविवार को 178 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसका रिपोर्ट बेमेतरा जिला स्वास्थ विभाग को प्राप्त हो गया है अब तक कुल करीब 5700 सैंपल भेजे गए हैं जिसमें 73 करोना के मरीज पाए गए हैं।

Leave a Reply