छत्तीसगढ़ में जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों तथा चिकित्सकों की केन्द्रीय टीम आएगी

प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी की स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक ली
नई दिल्ली/
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र और पंजाब में जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों तथा चिकित्सकों की केन्द्रीय टीम भेजने के निर्देश दिए हैं। मोदी ने आज नई दिल्ली में देश में कोविड-नाइंटीन महामारी की स्थिति और टीकाकरण अभियान की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि महामारी के फैलाव को रोकने के लिए पांच स्तरीय रणनीति टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड व्यवहार और टीकाकरण को गंभीरता और प्रतिबद्धता से लागू करना चाहिए। बैठक के दौरान उन्होंने जनता के बीच कोरोना के प्रबंधन और जागरूकता के संबंध में निर्देश दिए। कोविड व्यवहार के लिए इस महीने की छह तारीख से लेकर चौदह तारीख तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें शत प्रतिशत मास्क पहनने, व्यक्तिगत स्वच्छता और सार्वजनिक स्थानों तथा कार्यस्थलों और स्वास्थ्य सुविधाओं में साफ-सफाई पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को कोविड-नाइंटीन का फैलाव रोकने के लिए कड़े और व्यापक कदम उठाने की जरूरत है।

Leave a Reply