देवालयों एवं शिवालयों में पूजे गए आराध्य भोले बाबा , प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए की गई कामना

दुर्ग । सावन मास का शुभारंभ इस बार अद्भुत संयोग के साथ हुआ है। भगवान भोलेनाथ की उपासना का मास होने के कारण आज भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए शिवालय , देवालय एवं मंदिरों में अपने आराध्य को पूजा। भगवान शिव जी का जलाभिषेक एवं दुग्ध अभिषेक कर बेलपत्र चढ़ाकर आराधना की गई। शिवनाथ नदी तट पर स्थित महादेव मंदिर में सुबह से ही भगवान शिव को पूजने के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही। भगवान को भक्तों द्वारा उनके प्रिय बेलपत्र एवं पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। जिले के प्राचीनतम मंदिरों में एक देवबलोदा मंदिर में भी भगवान की पूजा अर्चना की गई । बैकुंठ धाम मंदिर कैंप दो मे भी भक्तों की भारी संख्या में उपस्थिति देखी गई। जहां भक्तों के द्वारा कतार बद्ध होकर भोले बाबा का अभिषेक किया गया । शहर के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की गई।
राजराजेश्वरी मंदिर पावर हाउस में आज बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के साथ पूर्व गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामसेवक पैकरा के द्वारा दूध जल धतूरा बेलपत्र एवं चंदन से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया । समिति के सदस्यों के द्वारा पूरे प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की गई

Leave a Reply